मोल-अनमोल
(पति-पत्नी संवाद)
पत्नी- अरे यह तो मैं हूं जो निभा रही हूं कोई और होती तो छोड़ जाती !
पति- तो छोड़ ही दो तुम भी मुक्त!
पत्नी-
अरे ऐसे कैसे छोड़ दें ब्याह में ही ₹300000 खर्च किए थे वसूली तो हो जाए .
पति –
किस तरह करोगी वसूली?…और यहां तुम्हारा बस चले तो तुम तो मुझे कबाड़ी वाले को दे दो मुफ्त में, कि ले जा भैया मेरा पति है बिना काम का!
पत्नी-
क्यों मुफ्त में दे दूं ?
और हां, सुन ही लो आप, कबाड़ी वाले को पूछा था एक बार इनका कितना दोगे?
पति- क्या बोला ?
पत्नी- कुछ नहीं हंस के आगे बढ़ गया, तब समझ में आया यह पति तो कबाड़ी लायक भी नहीं है फिर दिमाग लगाया और एलआईसी का बीमा कराया वह कबाडी वाले से अच्छे पैसे देगा!
ठहाकों से हंस पड़े पति पत्नी

Leave a comment