Yield

जुजुत्सु की युद्ध कला कहती है कि अगर तुम प्रतिरोध न करो तो तुम सदा जीते हुए हो

वृतांत कुछ इस प्रकार है दुर्घटना में बच्चे बच जाते हैं क्योंकि ये यील्ड कर जाते हैं. जो भी हो रहा है उसमें साथ ही हो जाते हैं उसके विरोध में खड़े नहीं होते उस से शत्रुता नहीं लेते उसको मित्रता से लेते हैं क्योंकि होश ही नहीं है.

शराबी के साथ भी कुछ ऐसा होता जा भरपूर नशे में होकर गिरने के बाद भी उसे कोई चोट नहीं लगती है. क्यों?
क्योंकि बच्चे की भाँति शराबी भी यील्ड कर जाता है. बच्चे अनजाने में करते हैं शराबी बेहोशी में करता है और संत स्वभाव इसी को होश में करता है
अर्थात्
तुम जो वो उससे राज़ी हो जाओ.
अगर दुर्बल हो तो इस सत्य को पहचान लो दुर्बल रहो अब इससे लड़ो मत. तथ्य से बाहर जाने का कोई उपाय नहीं तथ्य ही सत्ता है उसकी वितरित जाने का कोई उपाय नहीं है

लाओ त्से

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑