Rider’s Must!

मान न मान ✔️
—————

मान न मान, थोड़ा रुक जा
दौड़ सरल है, थोड़ा थम जा
पथ अबाध, गति हौले हौले
मुकाबले से बच, आहिस्ता से जा
भागमभाग को थाम, थोड़ा ठिठक
निश्छल कर्म कर, फल को भूल जा.
अनुशासन से चल, नियम से मान
जीवन भी बचेगा, राज तू ये जान
जवानी का जोश, गाड़ी का पहिया
जो फिसले तो, टूटे हड्डी जाती जान .
वाहन ताकतवर, हवा में न उड़े.
ऑटोमैटिक भले, धीरे धीरे चले.
उपचार महंगा, खर्च अति हो,
दुर्घटना में कष्ट, जीवन भर हो.
विनम्र विनय, धीमे चल सदा
हेलमेट पहन, कार बेल्ट लगा सदा.
पाठ सरल, जो मान जा
जीवन सुखी, बड़ा संदेश जान जा.

Anil Bhadoria

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑