72 & its metaphysical magic
मानव की धुरी और जीवात्मा का सार, एकमात्र ह्रदय ही है और वह अपनी 72 बीट प्रति मिनट की दर से इस रोचक अंक को स्थापित करता है.
यह 72 का अंक कई क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति से चकित करता है.
72-
72 के हृदय स्पंदन की संख्या एक व्यक्ति सामान्य व्यक्ति के स्वस्थ होने का संजीव प्रतीक है इसका यह तात्पर्य कतई नहीं है कि 72 से कम की हृदय स्पंदन की प्रति मिनट की गति असामान्य है या 72 से अधिक होने पर व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक नहीं जब तक कि यह स्थापित न हो जाए. अच्छे एथलीट 72 से कम की हृदय गति से स्वस्थ बने रहकर सुदृढ़ हृदय की स्वामी होते हैं.
72-
आयुर्वेदिक अवधारणा है कि मानव शरीर में 72000 नाड़ियों (Meridian) का संजाल है जो निराकार रूप में वायु और ऊर्जा के गमन-पथ हैं. यह नाड़ियां, धमनी-शिरा- तंत्रिका के भौतिक स्वरूप से भिन्न होकर एक निराकार या मैटेफिजिकल अवस्था में ऊर्जा का संवहन करती हैं. इन्हीं नाडीयों के माध्यम से इला-पिंगला और सुशुम्ना की स्त्रियोचित या पौरुष की अवस्थाओं का एक संतुलित दृश्य प्रस्तुत होता है.
वैसे आध्यात्मिक स्तर पर 72 के अंक को धनात्मक ऊर्जा और प्रगति का द्योतक माना जाता है जो लक्ष्य-भेदन में सहायक माना जाता है.
72-
वैसे तो 7 और 2 का मूलांक 9 होता है जो स्वयं में सबसे बड़ा एकल अंक है.
7 का अंक जहां रहस्य तथा दो का अंक शांति और संतुलन से सम्बंधित है, जो ऊर्जा व संवेदनशीलता का प्रतीक है.
इनका जोड़ 9 का अंक उत्साह, ऊर्जा, सफलता और साहस से ओतप्रोत है.
72-
अंक ज्योतिष के महत्व से 72 का अंक परिवर्तन संतुलन और आध्यात्मिक जागृति का देवता है, जिसका संबंध अभिव्यक्ति अंतर ज्ञान और रचनात्मक दृष्टिकोण से है.
संख्या 72 एक शक्तिशाली आध्यात्मिक संख्या के रूप में स्थापित है.
धार्मिक स्तर पर भी 72 का अंक विस्मित करता है.
72-
यहूदी धर्म में भी भगवान के 72 नाम है.
72-
ईसाई धर्म में 72 धर्म प्रचारकों की नियुक्ति का कथन है.
72-
मिस्र की पौराणिक कथा और सारे इस में अवसर इस भगवान को 72 टुकड़ों द्वारा पूरे देश में बिखेर दिया गया था.
72-
कालांतर में आईसीसी जो उनकी पत्नी थी ने इन 72 टुकड़ों को एक कर पुन जीवित कर दिया था.
72-
ऐसा विश्वास है कि पृथ्वी की दूरी प्रत्येक 72 बरस में 1 डिग्री से घूम जाती है.
72-
मानव के बीज यानी अंडाणु का जीवनकाल 72 घंटे का है.
72-
असुरक्षित यौन संबंध के विषय में भी 72 घंटे की समय सीमा बड़े काम की है जिसके अंदर गर्भ निरोधक औषधि सेवन कर लेने से गर्भधारण करने की संभावनाएं न्यूनतम स्तर पर पहुंच जाती हैं.
72-
यौन संबंध के 72 घंटे में समुचित उपाय कर लेने से शल्य क्रिया से बचा जा सकता है और इसी कारण से गर्भ निरोधक औषधीय 72 घंटे के ब्रांड नाम से भी बाजार में उपलब्ध होती हैं.
72-
72 प्रतिशत भूभाग पर पृथ्वी में जल का अधिपत्य है
72-
72 का नियम का पालन वित्त में निवेश की राशि कितने समय में दोगुनी होगी हेतु एक त्वरित, उपयोगी फॉर्मूला है. इसका उपयोग किसी दिए गए वार्षिक ब्याज दर पर निवेश किए गए धन को दोगुना करने के लिए आवश्यक वर्षों की संख्या का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है ।
72-
चंद्रमा का द्रव्यमान पृथ्वी का 72 वां हिस्सा है.
72-
शनि का आयतन पृथ्वी से 72 गुना है.
72-
मानव शरीर लगभग 72% जल से निर्मित है.
72-
यहां तक की बाइबल पुस्तक में 72 अंक का प्रयोग चार बार आया है.
72-
मान्यता तो यह भी है कि यदि आप 72 के अंक का साक्षात्कार अनायास ही बार-बार कर रहे हैं तो इस पवित्र अंक के द्वारा यह संकेत है कि आप अपनी आत्मा की आवाज को सुनो, यथा प्रकृति की कृपा होने को है.



Amazing
LikeLike