Cyber Crime: Beware

साइबर क्राइम के इस दौर में जब प्रत्येक हाथ में एक स्मार्टफोन है, लचीला और सस्ता इंटरनेट का कनेक्शन है तब धोखाधड़ी करने वाले आपराधिक शार्क और मगरमच्छों के बीच आपकी – हमारी स्थिति 32 दांतो के बीच में जीभ जैसी हो जाती है …

कि रहना भी साथ साथ है और बचने की कला जीभ की भांति विकसित भी करना है ताकि दांतो के बीच पकड़े न जाएं…..

इसी संदर्भ में साइबर क्राइम से सुरक्षा की शिक्षा देने के लिए रेडियो कॉलोनी रहवासी संघ इंदौर द्वारा साइबर क्राइम सेल इंदौर के अधिकारीगण उपस्थित हुए जिसमें उन्होंने अपराध से बचने के साधारण एवं विशिष्ट उपायों का जिक्र किया जो न केवल सारगर्भित हैं, उपयोगी हैं बल्कि सचेत रहने के आसान उपायों से साक्षात्कार भी कराते हैं.

इन संदेशों का समुचित प्रयोग किया जाना चाहिए ताकि साइबर क्राइम से आम और खास नागरिक सदैव बचे रह सकें इसके लिए निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान रखे जाने पर जोर दिया गया-

1.
आपके मैसेज बॉक्स/ व्हाट्सएप इनबॉक्स या मेल इनबॉक्स में अनजान व्यक्ति की द्वारा भेजी गई ब्लू लिंक को क्लिक ना करें जो आपको किसी ऐसे वर्चुअल प्लेटफार्म पर ले जाती है जहां से आपके मोबाइल में की जाने वाली गतिविधियां उनके समक्ष प्रकाशित हो जाती हैं और आप ट्रेप हो जाएं. आपकी लाटरी खुलने के संदेश भी आपको लूटने के लिये होते हैं. भला कोई अनजान व्यक्ति आपकी लाटरी क्यों खोल देगा?!

2.
अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल आपके द्वारा उठाए नहीं जाना चाहिए और यदि आपको लगे कि उठाना आवश्यक है तो आपके स्मार्टफोन के कैमरे पर उंगली रखना अनिवार्य है ताकि आपका चेहरा ना दिखाई पड़े और किसी नग्न फिल्म का हिस्सा बनने से आप बच जाएं यह कैसे होता है यह आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.

3.
व्यवसाय या भावनात्मक दृष्टि से आर्मी /पुलिस/ डॉक्टर इत्यादि के नाम से किये गये कॉल से यदि QR कोड प्राप्त होते हैं तो इन अनजान कॉल को अटेंड ना करते हुए क्यूआर कोड पर भुगतान का प्रयास ना करें जिसमें आपके बैंक खाते से पैसे चले जाने की संभावना होती है. समक्ष में ही ऐसी डील करने के प्रयास किये जाने चाहिये, लोभ से बचना है.

4.
विशेषत: अपने बच्चों को यह प्रशिक्षण दें कि किसी भी स्थिति में ऐसे वीडियो या फोटो ना लें जो किसी को दिखाई नहीं जा सकते हों. ऐसे वीडियो/फोटो आपके फोन की गैलरी में बने रह्ते हैं और ऐसे हेकेर्स के लिये ऐसे एप्लीकेशन उपलब्ध हैं जो आपकी गैलरी में ताक झांक कर सकते हैं और आप का वीडियो वायरल भी हो सकता है अतः मोबाइल पर शरीर प्रेम के अपने स्वयं के फोटो वीडियो चित्र कतई ना लें.

5.
बाकी जानकारी आप समझते हैं कि बैंक संबंधित ओटीपी /पिन/ सीवीवी /लॉग-इन आई डी आदि
किसी भी जानकार अथवा अनजान व्यक्ति से साझा नहीं किए जाने चाहिए

इस संदर्भ में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए एक सीमित राशि के बैलेंस वाला खाता आपको संचालित करना चाहिए कि कभी
साइबर क्राइम के शिकार हो भी जाएं और नुकसान हो भी जाए तो वह
न्यूनतम स्तर पर रहे.

6.
सिटीजन कॉप एप जो मध्य प्रदेश पुलिस का सहायता ऐप है, पर आपके खोए हुए मोबाइल /लैपटॉप /कंप्यूटर रजिस्ट्री / महत्वपूर्ण सामग्री इत्यादि की जानकारी आप ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं जिसके लिए पुलिस थाने जाने की आवश्यकता नहीं है

7.
साइबर सेल का टोल फ्री नंबर 1930 है जिस पर आपके द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा सकती है
मोबाइल फोन लैपटॉप कंप्यूटर आईवॉच इत्यादि के चिन्हाकन अंक (IMIE )चोरी या गुम हो जाने की अवस्था में अति महत्वपूर्ण साबित होते हैं अतः इन के बिल/ पावती/ रसीद तथा बॉक्स संभाल कर रखे जाने चाहिए

न जाने कब काम आ जावे?

Cyber Helpline

Sex Tonics

One thought on “Cyber Crime: Beware

Add yours

Leave a reply to rachgupt2371 Cancel reply

Blog at WordPress.com.

Up ↑