मन की बात के आज के संस्करण में मा. प्रधानमंत्री जी ने एंटीबायोटिक के उपयोग पर आम नागरिकों को आगाह किया है कि बिना चिकित्सक की सलाह के इन औषधियों का उपयोग ना करें. पिछले कुछ वर्षों में इन औषधियों के सरल उपयोग से इन एंटीबायोटिक औषधियों के द्वारा रोगों के प्रभावी नियंत्रण में कमी आई है जो चिंताजनक है.
संदेश सारगर्भित है, पालन योग्य है तथा समयोचित है कि आम नागरिक इन दर्दनाशक, संक्रमणरोधी व अन्य औषधियों के सरल उपयोग से बचें और अपने चिकित्सक की सलाह से ही निर्धारित अवधि तक औषधि सेवन करें.

Leave a comment