Duty!

देश सेवा के अमूर्त उपाय कुछ इस प्रकार भी किए जा सकते हैं जो हम सभी नागरिकों से ना केवल अपेक्षित है बल्कि है हमारे नैतिक उत्तरदायित्व में सम्मिलित भी है जैसे

सड़क पर चलते समय ट्रैफ़िक नियमों का पालन

वाहन चलाते समय हेलमेट का धारण

कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधकर, लेन का पालन.

सामयिक प्रश्न है मैं भी देश की सेवा कैसे करूँ?

मैं कैसे सैनिक बन दुश्मनों का संघार करूँ और मैं भी देश की उत्तरोत्तर उन्नति में सक्रिय सहभागिता अंकित करूं.

मैं भी देश की सेवा कैसे करूँ

प्रश्न जटिल हो सकता है

परंतु उत्तर कठिन नहीं है देश का हर नागरिक देश और स्वयं हित में अपनी नैतिक उत्तरदायीत्व का पालन करते हुए इस देश की सेवा में लग सकता है.

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑