Traffic Discipline.

Blog No. 456

चुटकी भर अनुशासन:
ट्रैफिक सिग्नल की लाइट संकेत लाल होने पर रुकने से दुर्घटना की संभावना कम होगी जिससे स्वास्थ्य के साथ वित्तीय लाभ भी होगा.

चुटकी भर अनुशासन:
सड़क पर दाएँ ओर से पैदल चलने से सामने से आते वाहन की दिशा के भान से बेहतर बचाव होगा. सड़क पर बांये दिशा में पैदल चलने में वाहन के पीछे से आने से बचना कठिन है. विचार कीजिएगा.

चुटकी भर अनुशासन:
हेलमेट और सीट बेल्ट मानव सुरक्षा के लिए हैं और दुर्घटना में प्राणरक्षक भी. अस्पताल के ख़र्चे से बचने का सरल उपाय हैं हेलमेट और सीट बेल्ट.

चुटकी भर अनुशासन:
चौराहे पर धीमे से जाना – अपने वाहन की गति धीमी कर अन्य वाहनों को सम्मान देना बुद्धिमानी की निशानी है. दुर्घटना को टाला जा सकता है.

चुटकी भर अनुशासन:
सड़क पर वाहन चलाते समय आत्मानुशासन याने सैल्स पुलिसिंग का समावेश आपकी यात्रा को सुगम बनाएगा और अनचाही दुर्घटना से बचाएगा.

चुटकी भर अनुशासन:
सड़क परिवहन पर आत्मानुशासन की श्रेणी में ज़ेब्रा क्रासिंग का सम्मान, लालबत्ती पर रुकना, सड़क नियमों का पालन, लेन में वाहन चलाना और एम्बुलेंस को आगे जाने देने के मूलभूत नियम सम्मिलित हैं.

चुटकी भर अनुशासन:
सड़क के एकदम बाएँ दोपहिया वाहन, मध्य में चार पहिया वाहन तथा दाईं ओर बड़े और द्रुत गतिमान वाहनों का आरक्षण है. सुरक्षा अपनी.

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑