Score

अब आधुनिक भाषा में एक अद्भुत शब्द है स्कोर जिसका शाब्दिक अर्थ तो अंक संबंधी है परंतु इस स्कोर नामक शब्द की महत्ता एवं उपस्थिति जीवन के प्रत्येक पहलू पर किसी की आँख मन मस्तिष्क के माध्यम से सर्वदा प्रस्तुत होती है.

स्कोर का अंग्रेज़ी में अर्थ डिस्काउंट भी होता है जैसे वह स्कोर यार मैं 20 उसी प्रकार से जैसे एक दर्जन आने 12 तो एक स्कोर याने 20.

मानव जीवन की सामाजिक व्यवस्था में score का बड़ा महत्व है जहाँ शरीर का भर किलोग्राम में, ऊँचाई का माप सेंटीमीटर या मीटर में रक्त में उपस्थित विभिन्न कणिकाओं, विटामिन और तत्वों की मात्रा भी किसी स्कोर की सीमा के अंतर्गत नापी और जाँची जाती है उसी प्रकार गर्भवती महिला के गर्भस्थ शिशु के विकसित होते अंगों और अवयवों की लंबाई चौड़ाई का स्कोर भी एक स्वस्थ शिशुओं की पहचान में सहायक है.

वित्तीय विश्व में भी क्रेडिट स्कोर एक आधुनिक विश्वनीयता का मापदंड है. किसी भी व्यक्ति के वित्तीय चरित्र की पहचान के संदर्भ में है और इसका क्रेडिट्स स्कोर के माध्यम से ही कर्ज़ लेने का माध्यम प्रशस्त होता है.

स्कोर महत्त्वपूर्ण है, व्यापक है.

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑