Riddle

देशी पहेलियों की बानगी होती थी जैसे एक बर्तन 5 लीटर का है दूसरा बर्तन 3 लीटर का और तीसरा बर्तन 2 लीटर का और तुम्हारे पास 8 लीटर पानी है इस पानी की मात्रा को चार -चार लीटर में इन बर्तनों के माध्यम से बाँट दीजिए.

उसी प्रकार 1 पत्थर 40 किलो का है और इसके चार टुकडे इस प्रकार से करो कि 1 से लेकर 40 किलोग्राम तक के सभी वज़न की माप की जा सके! दिखने में तो यह लगभग असंभव पहेली प्रतीत होती है परंतु उत्तर तो इसका भी उपलब्ध है

सुलझाने को तो सरल यह जटिल पहली भी मस्तिष्क को कम या अधिक चुनौती प्रस्तुत करते हैं भले आपका मन हो या न हो. पहेली की परिभाषा में अंकों का सुडोकू संजाल हो, त्रिभुजों की गणना हो, चूहे की घर वापसी की भूल भुलैया के अबूझ रास्तों से बाहर निकालना हो. सुडोकू के 9 अंकों को मिलाना हो या भाषा के रिक्त स्थानों को भरने की वर्ग पहेली की कवायद हो पहेली को हल करने रोचक प्रयासों से मानसिक व्यायाम तो होता ही है. पुरातन काल में दोहे, मुक्तक, वाक्य और श्लोकों के माध्यम से भी पहेली की रचना की जाती थी.

इस प्रकार की पहेलियाँ ग्रामीण परिदृश्यों में बुजुर्गों के द्वारा बच्चों को दी जाती थी और इस पहेली को करने में घंटों , दिनों कभी कभी तो महीनों तक का समय लग जाता था.

पहेली के प्रस्ताव मस्तिष्क के स्वीकार करने भाव पर ही टिकी जटिलताओं से निर्धारित कर सकता है. सुडोकू की अंक पहेली और शब्दों की वर्ग पहेली बच्चों और बड़ों को समान रूप से प्रिय हैं. इसी प्रकार गणितीय पहेली में अंडररूट, स्क्वायर-क्यूब रूट, ज्यामिति त्रिकोण आयात वर्ग व्रत की गणना की पहाडियाँ में मस्तिष्क के लिए अच्छा व्यायाम है जो बच्चों के स्तर से लेकर वृद्धावस्था तक सहायक है.

अवधारणा है कि निरंतर पहिली हल करने वाले साधकों के मस्तिष्क में उपस्थित विशिष्ठ तंत्रिका कोशिकायें निरंतर विकसित होती है तथा मानसिक रूप में की आवृत्ति में भी कमी होती है. भाषा के साधक रिक्त स्थान भरे या बिटवीन द लाइन्स जैसे अंग्रेज़ी के मुहावरे कथन वाक्यांश हल करने का प्रयास करते हैं जो न केवल व्यायाम के मानसिक स्तर को प्रेरित करते हैं बल्कि व्यावसायिक स्तर पर भाषा संबंधी नैतिकता संबंधियों नेतृत्व के गुणों के विकास में भी सहायक है.

पहिली की उच्चतर अवस्था है बीमार व्यक्ति की बीमारी का निदान करना जो पहेली नामक सं कल्पना के सबसे जटिल उपायों में से एक है मानव जीवन अथवा पशु पक्षी के बीमार होने की स्थिति में वैध चिकित्सक नीम-हकीम किसी भी प्रशिक्षित अप्रशिक्षित व्यक्ति के लिए रोग निदान एक जटिलता से युक्त विज्ञान है जहाँ विभिन्न उपायों के माध्यम से उपचार का रास्ता ढूंढा जाता है. इसी प्रकार धनोपार्जन और यश साधना भी श्रमसाध्य पहेली ही हैं. पहेली हमारे जीवन का एक अविभाजित वह अभिन्न अंग है

पहेली के सम्बंध में सबसे महत्वपूर्ण अवयव है प्रयास करना जो मानव का विकास करने में सहायक है. अनादिकाल से यह स्थापित सत्य रहा है कि मानव जीवन के आधुनिक स्तर तक पहुँचने में 2 मुख्य अवयव सहायक रहे है. प्रथम भाषा का विकास एवं गोल पहिए का विकास जिसके माध्यम से मानव जीवन यहाँ तक पहुँचा है.

प्रयास मानस का भी है अर्थात प्रयास से ही कर्तव्य का प्रक्षेपण लगता है जो सफलता के फल पैदा करता है. प्रयास ही मानव के अधीन हैं जो भगवान श्री कृष्ण ने भी अपने देश में भागवत गीता में कहा गया है

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑