Sorry!

अंग्रेज़ी का सॉरी (Sorry) शब्द ये कैसा विलोम अर्थी अक्षर संयोजन है जो क्षमा निवेदन और नकारात्मक सोच के योग को एक भिन्न प्रकार से प्रस्तुत करता है. सॉरी नामक शब्द की हिंदी में व्याख्या क्षमा याचना के समतुल्य रखी जाए जहाँ त्रुटि किए जाने के बाद क्षमा याचना विशुद्ध विनम्र निवेदन है जो नैतिकता और स्वीकारोक्ति का अद्भुत प्रतीक है. तो वहीं सॉरी कहने या कहलवाने के प्रयासों में नकारात्मकता की हठ और जिद के साथ दंभ का प्रदर्शन होता है.

यदि आप क्षमा याचना के विभिन्न बिंदुओं को सॉरी के साथ तुलना करें तो आप आएँगे क्षमा याचना जहाँ कुलीन और नैतिक संस्कार की थाती है वहीं सॉरी कहना आम तौर पर दंभ और अभिमान के साथ उपस्थित हो खड़ी होती है.

विचार कीजिएगा!

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑