Movie Review: ARGO

अपने देश के नागरिकों की विदेश में विपरीत परिस्थितियों में रक्षा करने का नैतिक दायित्व सरकारों का होता है और पिछले कुछ वर्षों में भारत की सरकार ने यूक्रेन रूस इजराइल जैसे संकटग्रस्त देशों से अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला भी है. ऐसा ही एक चलचित्र हॉलीवुड से 2012 में प्रस्तुत हुआ जब जिमी कार्टर राष्ट्रपति थे, 1976-80 के मध्य तब ईरान ने अमेरिकन दूतावास के कर्मियों को बंधक बना लिया था. उन्ही बंधकों में से छह अमेरिकन नागरिक बचकर कनाडा के दूतावास में शरण पा गए थे. अर्गो नामक यह मूवी उन्ही छह अमेरिकन नागरिकों के ईरान से सुरक्षित बाहर निकालने की रोमांचक एवं विस्मयकारी वास्तविक घटना पर आधारित चलचित्र है जो अपने पूरे कथानक में दर्शक को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देता है.

कितना भी ताक़तवर देश या व्यक्ति हो, पराये क्षेत्र में उसकी शक्तियों का हास होता ही है और बुद्धि, संयम और संतोष के माध्यम से ही अपना कार्य निकाला जा सकता है.

बेन अफ़लेक द्वारा निर्मित और अभिनीत यह रोचक कथाचित्र अपने दर्शकों के रक्तचाप और धड़कन को निरंतर बढ़ाने में सहायक सिद्ध होता है और यह शिक्षा भी देता है विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी बाहुबल से अधिक शक्तिमान बुद्धिबल है जो आपका कार्य संपन्न कराने में सहायक होता है

जिओ हॉटस्टार उपलब्ध यह चलचित्र Argo सब टाइटल्स साथ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है और मनोरंजन की कसौटी पर आज भी खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है. यदि आपकी रुचि इस प्रकार के जीवन से प्रेरित जीवंत कथानक में है कि अब आगे क्या होगा कैसे होगा अब क्या करेंगे तो यह आपके लिए है

Blog no 411

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑