ग्रैंड कैनियन – अमेरिका में लाखों वर्ष पुराना घाटी सौंदर्य
सजीव का सौंदर्य नित्यप्रति परिवर्तन शील है और विभिन्न रंगों से आलोकित भी. परन्तु पत्थरों का सौंदर्य वनस्पति जगत के पुष्पों और पर्णों की तुलना में निर्जीव होने के बाद भी हजारों बर्षो से सजीव प्रतीत होता है. रात्रि काल के स्याह समर में पत्थरों का सौंदर्य जहाँ निर्वचनीय है वही दिन के आलोक में पत्थरों की विभिन्न रंगों का सौंदर्य से भरपूर आभा लिए अलौकिक एवं अद्भुत प्रतीत होती हैं. प्रातःकाल की लालिमा में पर्वत के पाषाणों का एक रंग, दोपहर की चटख धूप में भिन्न रंग तो सांझ होने तक एक भिन्न प्रकार की लालिमा लिए दर्शक की दृष्टि में आलोकित होता है.
पर्वत-पहाड़ के धूसर रंग, सूर्य की रौशनी में अपने प्रभामंडल का वह आलोक प्रस्तुत कर सकते हैं कि सुधिमन की दृष्टि, प्रकृति का रहस्यमयी दृश्य और अतिथि दृष्टा, पर्वतीय मापदंडों पर अचंभित हुए बिना नहीं रह सकता है. प्रकृति से अलौकिक कौन हो सकता है जो भौतिक विश्व के में सौंदर्य रचता है तो मानवीय निगाहों को मेटाफिजिकल दृष्टिकोण देकर सौंदर्यबोध भी करा देता है. भले ही यह सौन्दर्य-बोध मानस का अधिकार क्षेत्र ना हो परंतु प्रकृति ने तो अपना कर्तव्य निभा दिया है ना.
मानव स्वभाव है कि उसे स्वयं विकसित और निर्मित सामग्री अधिक प्रीतिकर महसूस होती है, लुभाती है जबकि प्रकृति निर्मित रचनायें सदैव नेपथ्य में धकेल दी जाती है. प्रकृतिजन्य फल फास्ट फूड का उत्तम स्रोत है परंतु बर्गर, चिप्स, समोसा हमारी मानस की स्वामी सिद्ध होते जाते हैं.
पृथ्वी का एक इतिहास अकल्पनीय पहेली की भाँति है जहाँ मानव प्रजाति की उत्पत्ति के पूर्व से पारिस्थितिकीय शैशवकाल, वयः अवस्था और अंतकाल घटित हो चुका है. प्रागैतिहासिक अवशेषों एवं पुरातत्ववेत्ताओं के बौद्धिक कौशल से इस इक्कीसवीं शताब्दी तक पृथ्वी के अंतर विकास की गाथा अविश्वसनीय प्रतीत होती है और जिज्ञासु की मानसिक प्रतिपूर्ति आश्चर्य की समंदर में डूब जाती है जब वह इस प्रकार की प्राकृतिक संपदा के समक्ष उपस्थित होता है.
संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी क्षेत्र के एरिज़ोना राज्य में लॉस-वेगास एक प्रसिद्ध नगर है जो अपने कैसीनो के प्रति अनन्य प्रेम से स्निग्ध रूपेण आलोकित है. स्त्रैण शो की चकाचौंध भरी गतिविधियाँ ओर प्रस्तुतियां, संगीतमय जल फव्वारा, अत्याधुनिक वेनेशियन बाजार में कृत्रिम रूप से वेनिस की कृत्रिम जलनिधि में चलित बोट और कृत्रिम नीला नभ प्रथम बार तो अचंभित कर ही देता है जो लास-वेगास का बाजार का वैश्विक एवं वैचारिक बाजार बिंदु है.
परन्तु लास-वेगास के समीप ढ़ाई घंटे की कार यात्रा की दूरी पर जो अलौकिक प्राकृतिक संपदा और लाखों वर्षों से अपने रूप रंग से अपना सौंदर्य बिखेर रही है उसे शब्दों में कह पाना या लिख पाना लगभग असंभव ही है. जैसे मंदिर में विग्रह दर्शन कर आप स्तब्ध हो जाते हैं और प्रभु लीला का एक आध्यात्मिक भाव उत्पन्न कर लेते हैं वैसा ही भाव एक सुधिमन में इस होता है जो एरिज़ोना राज्य के ग्रैंड-कैन्यन वेस्ट के पर्वतीय सौंदर्य में उपस्थित हैं. इस प्राकृतिक रचना दर्शन से मनोभाव को अद्भुत रूप से द्रवित करने में सक्षम है.
लगभग 5 करोड़ वर्षों से उपस्थित कोलोराडो नदी के दोनों ओर विहंगम पर्वतों की श्रृंखला ना केवल दर्शनीय रूप से अपने विभिन्न रंगों उतार-चढ़ाव, अनुलोम-विलोम के सौंदर्य से विस्मित करने की संपदा प्रस्तुत करती है बल्कि पृथ्वी के कालांतर से आज तक की विकास की गाथा भी अपनी रेखाओं में प्रस्तुत करती है. अनादिकाल से घूर्णन करती पृथ्वी के आगोश में भौगोलिक उथल-पुथल का वह दौर व्यतीत हुआ है जो आज के शांतकाल की तुलना में पृथ्वी पर आतंक काल ही था जब जल प्लावन, ज्वालामुखी, भूकंप, उच्च तापमान और धीरे धीरे ठंडी होती पृथ्वी जो उत्पत्ति के समान एक गोला आग का गोला मात्र थी, के दौर से समय बिताते हुए आज इस दौर तक आ पहुंची है.
अमेरिका का मुख्य आकर्षण यह ग्रैन्ड-कैन्यन लगभग 450 किलोमीटर लंबा प्रस्तर-प्राचीर है जो प्रकृति के सौंदर्य के कारण दुनिया भर के घुमंतू विचारको के आकर्षण का प्रतीक है. ग्रैंड-कैन्यन, वेस्ट का मुख्य आकर्षण मानव निर्मित कांच का बना पारदर्शी प्लेटफॉर्म स्काईवॉक है जिस पर चलकर पर्वत श्रृंखला के एक बिंदु के किनारे से आगे हो ग्रैंड-कैन्यन वेस्ट की एक मील की गहराई में नीचे बहती कोलोराडो नदी का विहंगम दर्शन तो कर ही सकते हैं बल्कि चारों ओर बिना किसी विन्यास के कटीघाटी में उपस्थित पर्वत के अनगिनत रंगों से सीधे साक्षात्कार भी कर सकते हैं. इस अंग्रेजी अक्षर यू की संरचना पर निर्मित स्काईवॉक पर आपकी उपस्थिति भय मिश्रित आश्चर्य से सुधिमन को डरा देती है. जैसे पर्वत की किनोर से आगे कही आप ग्रैन्ड-कैनियन के आगोश में हो और आपके पैरों के नीचे पारदर्शी कांच होने से आप बस अपने बस में नहीं है कि अब गिरे कि तब गिरे. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए ग्रैंड-कैनियन काउन्सिल ने जूतों को भी श्वेत नकाब पहनाकर स्काई-वॉक पर जाने की व्यवस्था की है. वही लॉकर में समस्त मोबाइल जमा कराए जानें का नियम है ताकि स्थानीय प्रजाति निवासियों के द्वारा नियुक्त फोटोग्राफर द्वारा ही आप ये अद्वितीय चित्र ले सके.
ग्रैंड-कैन्यन वेस्ट की व्यवस्था अमेरिका के मूल नागरिक को की 11 प्रजातियां में से एक हाइलपाई के आधिपत्य में है जो दर्शकों की बस यात्रा सुविधा, खानपान, वॉशरूम तथा स्मृति-चिन्ह के विक्रय के लिए उत्तरदायी हैं. ग्रैंड-कैन्यन वेस्ट के आगंतुक प्रांगण से ही बस सेवा द्वारा इस स्काइवॉक तक की यात्रा सम्पन्न होती है जो लगभग चार किलोमीटर दूर है. स्काईवॉक प्लैटफॉर्म से सामने की पर्वत श्रंखला पर एक पक्षीनुमा रचना दिखाई पड़ती है. पक्षी की चोंच, पंख और शरीर का प्रतिनिधित्व करती इस पर्वत श्रंखला को ईगल पॉइंट का नाम दिया गया है. इस बिंदु से अगला पड़ाव गुआनो पॉइंट है जो लगभग चार किलोमीटर पर है जिसपर दो ऊंचे टीले है जहाँ दर्शक ऊँचाई से ग्रैन्ड कैन्यन की पर्वत श्रंखला के विभिन्न आयामों के दर्शन लाभ ले सकते हैं. सूर्य के प्रकाश में नीले आसमान के नीचे अलौकिक सुंदरता का निर्मल आनंद लेते हुए दुनिया का किसी भी कोने का व्यक्ति निशब्द हो सकता है, अभिभूत हो सकता है. इन बिंदुओं से 1832 मीटर याने एक मील से भी अधिक गहरे में नीचे बहती नदी के विहंगम दृश्य अचंभित ही करते हैं.
इन स्थानों पर मनमाफिक चित्रों का संग्रह बनाया जा सकता है जो मनोहारी अलौकिक तथा अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है. 447 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर प्राकृतिक पर्वत श्रंखला के कई बिंदु आकर्षक है जो उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में विभिन्न सौंदर्य प्रस्तुत करते हैं. घोड़े की नाल के आकार का नदी-मोड़ सम्मोहित करने योग्य है. इस क्षेत्र में साहसी पर्यटक छोटे छोटे टेंट लगाकर ठहरने का भी दुस्साहस करते हैं तो कुछ दुस्साहसी नीचे नदी तक पैदल उतरने का भागीरथी प्रयास भी करते हैं जो कई बार खतरनाक भी रिपोर्ट हुआ है.
ग्रैंड-कैन्यन दुनिया के प्रथम पांच प्राकृतिक सौंदर्य की अनुपम प्रस्तुति है और अमेरिका यात्रा की नगरी ये चकाचौंध से घायल मन पर औषधीय लेप है. अमेरिका की दो प्राकृतिक धरोहर में निआग्रा जलप्रपात तथा ग्रैन्ड-कैन्यन ब्रह्मांड स्तरीय रचनाएं हैं जहाँ से लौटते समय आप निपट, निर्मल और निशब्द होते है जैसे प्रकृति रूपेण ईश्वर के विराट दर्शन प्राप्त हो गए.


If you want traffic(more views) on your website or on any special post so feel free to contact me.
Everything is unique, not fraud. You only send your page url and that url I post on my website page. After you can check your that url view in your Stats inside.
WhatsApp:- +919554988808
My Website:- https://mnsgranth.com
LikeLike
How it’s done
LikeLike