This Diwali…

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की घर वापसी 7000 वर्षों बाद भी सभी भारत वंशियों के लिये उत्सव है.

आध्यात्म के स्तर पर भी घर वापसी का बडा महत्व है. गीता महात्म्य आत्मा और जीवन को इसी प्रकार परिभाषित भी करता है. राम ऊर्जा हैं राम सत्य हैं राम शाश्वत हैं राम आदि हैं राम अंत हैं राम सर्वोपरि हैं इसीलिए पूज्य पूर्वज भी हैं.

सनातन धर्मी श्री राम के स्थापित पुरुषार्थ, नैतिकता व मानवीयता के मापदंड आज भी विश्व शांति के लिए आदर्श रूप से प्रासंगिक हैं.

राम की शिक्षा को आत्मसात करना समग्र जीवन यज्ञ है. घर वापसी का अर्थ, जश्न, उत्साह, ज्योति का सम-भाव राम के पुरुषार्थ मे निहित है.

श्री राम की घर वापसी भी संदेश है कि घर वापसी अनिवार्य है जो जीवन का सत्यार्थ है.
इस हेतु स्वाध्याय, ध्यान और सेवा भाव मे ही धर्म है.

जीवन सत्य यह है कि हम जन्म से ही ईश्वर हैं और मानव बनने का प्रयास कर रहे है.

सत्य की खोज निरंतर, अनवरत और अविरत है.
कामना है कि सत्य की खोज में आपका यह जीवन सफल हो.

पुरुषार्थ के घर वापसी के उत्सव दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएँ.!!

आपको ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त हो तथा पृथ्वी पर आपका प्राकृतिक जीवन व जीवन के बाद का जीवन भी मंगलमय हो……

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑