किसी भी एक तय जगह पर कैमरा रख कर एक तय समय पर रोजाना क्लिक करने के बाद सूरज द्वारा बनाया गया 8 की आकृति का चित्र मिलता है.
ये चित्र पूरे एक साल के चित्रों में से 50 चित्रों को एक साथ रख कर तैयार किया गया है जो कि हर सात दिन बाद क्लिक किए गए हैं.

तय है किसी भी पल की पुनरावृत्ति नहीं होती. निर्वात में स्थापित सूर्य और अन्य ग्रह एक नियम से बंधे होकर बिना द्वेष, घृणा और प्रतियोगिता के चक्रानुक्रम में कल्पों से हैं और हम को ईश्वर दिखता नहीं है.
Leave a comment