🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ये मेरा नया भारत है
मात्र 8 गेंद में 28 रन बना लेता है
जिजीविषा तो ऐसी है कि
30 गेंद में 30 रन बनने नहीं देता है
🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏
ये मेरा नया भारत है
दिग्गज को उनके घर में हराता है
जो टेस्ट मैच में 328 रन
अन्तिम दिन झूम के बनाता है
🏃♂️🏃♂️🏃♂️🏃♂️🏃♂️🏃♂️🏃♂️
ये मेरा नया भारत है
जो कभी मृदु लगता था
वो आज मारक क्षमता से
स्थापित करता नये प्रतिमान
🫴🫴🫴🫴🫴🫴🫴
ये मेरा नया भारत है
हर फ़ॉर्मेट में फाइनल खेलता
क्या टेस्ट मैच में या वन डे में
140 करोड़ को हर्षित करता
🧔♂️ 🧔🧔🧔🧔🧔🧔
ये मेरा नया भारत है
एशियाड में तिरंगा लहराता
100 मैडल जीत कर
नया प्रतिमान करे स्थापना
💯💯💯💯💯💯💯
ये मेरा नया भारत है
ओलंपिक में भी धूम धड़ाका
जीतता लगातार मैडल
विश्व में फहराता पताका
🤼♀️🤼♂️🤼🤼🤼♀️🤼♂️🤼
टीम में न कोई भेद-विभेद है
धर्म जाति भाषा से परे
हार अंत नहीं, जीत को कमर कसे
एकजुटता से भारत को सर्वश्रेष्ठ करे
🏀⚾️🏂🏅🏇🏈🥊

Jai Hind!
LikeLike