19-20-21

कभी सोचता हूं कि लोगों को एक श्रेणी के लोग क्यों अधिक पसंद आते हैं …….उसका कारण यह भी समझ में आता है कि आमतौर पर आम लोग अपने से 19 लोगों में रहना ज्यादा पसंद करते हैं और कुछ खास किस्म के लोग होते हैं जो अपने से 21 लोगों के साथ में रहना पसंद करते हैं।

स्वाभाविक रूप से आम जन 19 के साथ में रहना पसंद करते हैं वह अपने से बुद्धि में अथवा शरीर सौष्ठव या सौंदर्य में कमतर उस 19 की श्रेणी का शोषण करना चाहते हैं इसलिए उनके साथ में बड़े सहज होते हैं, बुद्धि, प्रवीणता, दक्षता में उनसे वे सदैव ऊपर रहते हैं अतएव वे अपने से कमजोर में अपना सुकून ढूंढते है जहां उनका खोटा सिक्का भी चल जाये।

…. वही खास किस्म के लोग जो अपने से 21 के साथ में रहना चाहते हैं वह…. अपनी स्वयं की बुद्धि में , कौशल विकास में, दक्षता में, मानसिक उन्नति में बढ़ोतरी देखना चाहते हैं और इस दिशा में वह काम करते हैं कि अपने से ज्ञानी के साथ में, अपने से अधिक अनुभवी ओर ज्ञानी, चतुर के साथ, अपने से अधिक स्किलफुल के साथ में संगत करते हैं और अपने भविष्य की रेखा बड़ी करते हैं।

सही है ना….विचार कीजियेगा तो इस सिद्धान्त की गहराई अनंत है

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑