Continue to querrel

पति पत्नी का संवाद

आज से मैं आपसे नहीं लडूंगी!
क्यों??
क्युंकि आज आपका 60वां जन्मदिन जो है!
अरे नहीं करो, ऐसा तुमसे ना हो पायेगा?
प्रॉमिस, आज से नहीं लडूंगी!
मुझसे नही लड़ेगी तो किससे लड़ेगी?

सन्नाटा

मैं बताता हूं. फिर तू घर में रिश्ते नाते में लड़ेगी जो मुझसे न लड़ी तो. क्युंकि लड़ने का जो सोफ्टवेयर है इसे तू डिलीट तो न कर पायेगी. बोल, कर पायेगी क्या?

सन्नाटा

तो? तू मुझसे ही लड़. मैं शान्त भाव से तुझे प्यार और लड़ाई दोनो कर लूंगा नहीं तो रायता ज्यादा फैल जायेगा. और हां, राजकुमार सिद्धार्थ की भार्या लड़ी तो वे बुद्ध हुए, रत्ना लड़ी तो महान कवि तुलसीदास हुए. तो तू मुझे एक सन्त होने की संभावना से क्यों रोकना चाहती है. तू तो लड़ और मुझसे ही लड़.

सन्नाटा

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑