Movie Review
One Night Stand (Hindi)
जीवन के विभिन्न रंगों और बुराइयों को प्रदर्शित करती 2016 का यह चलचित्र है वन नाइट स्टैंड जिसमें केसेनोवा और प्लेबॉय की छवि के एक हीरो के एक रात्रि में किए गए विवाहेत्तर संबंध में वासना का लोभ इतना बढ़ जाता है कि वह अपने वैवाहिक जीवन को आग लगा लेते हैं.
चलचित्र का कथानक रोचक बन पड़ा है और कनाडा की अभिनेत्री सनी लियोन ने इस चलचित्र में अभिनेत्री कारोल निभाया है. जीवन के मायावी रास्तों में वासना,लोभ, मोह और व्यसन जैसी बुराइयां कब और किस समय अनावश्यक होते-होते आवश्यक हो जाती हैं और भली भांति चलते जीवन को नरक की ओर धकेल देती है यह शिक्षा इस चलचित्र से सीखी जा सकती है.
कथानक रोचक है एवं दर्शक को बांधे रखने में सफल है. दृश्य और पटकथा में सामंजस्य बिठाने के लिए आवश्यक नग्न दृश्य का भी समावेश किया गया है. पात्रों का अभिनय उत्तम है और इस कथानक से मिलने वाली शिक्षा भी उत्तम है कि वासना के वशीभूत हो जब व्यक्ति नशेमन हो जाता है तो उसका दैनिक कार्य और परिवार दोनों ही नष्ट होने की दिशा में अग्रसर हो जाते हैं.
कलयुग के दौर में इस तरह की कथानकों का समाज के परिदृश्य में उपस्थित होना बड़ा ही नैसर्गिक घटना प्रतीत होता है जहां लोग अपने विवाहेत्तर संबंधों के चलते अपने हँसते खेलते परिवार को दांव पर लगा लेते हैं

देखने योग्य
Leave a comment