Angry yet not Unfriendly!

लघु संवाद –
२ मित्रों का संवाद:

क्या आप मुझसे नाराज हैं ?

हां !


क्या कारण है ?

मैं बताना उचित नहीं समझता !

क्यों?

क्योंकि आप सदैव से मेरे प्रति सदाशय रहे हैं !

तो अब क्या हुआ ?

मुझे कहीं असंतुष्टि है इसलिए मैं नाराज हूं !

तो कारण नहीं बताएंगे ?

कारण बताने पर विवाद हो जाएगा और जब विवाद होगा तो वैमनश्यता होगी मैं मित्रता को इसी स्तर पर रखना चाहता हूं !

इसका क्या मतलब है ?

मतलब मैं नाराज होना चाहता हूं लेकिन संबंध समाप्त नहीं करना चाहता हूं !

अच्छा इसका भी खुलासा कीजिए ?

मतलब जो स्थिति है उसे कायम रखना चाहता हूं क्योंकि आप मेरी नाराजगी दूर नहीं कर पाएंगे और मैं आपको खोना नहीं चाहता !अतः यथा स्थिति बनी रहे!

ये तो पोलिटिकल हुआ कि डिप्लोमेटिक, बतायें ज़रा!

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑