Let’s find sugar in sweet milk

उर्जा का ये जन्म
जीवन क्षणभंगुर
मरना नहीं चाहता
परंतु मरना तो है

लीला बिखरी पड़ी
माया मोह चन्हूओर
चाहता नहीं
परंतु प्यार तो है

मद क्रोध शाश्वत
छूटते नहीं कभी
शत्रु से प्रेम नहीं
परंतु तकरार तो है

लोभ से धन
भृष्ट्ता यूं उपजे
धन बुराई भले
परंतु कमाना तो है

त्याग तुम करो
भोगने दो मुझे
अहंकार त्याज्य है
पर माया पाना तो है

साधुता को आकर्षित
भिक्षाम देही पढ़े
माया यूं ललचाती
पर ऐश्वर्य पाना तो है

धर्म क्या है ये पूछें
कर्म का फल ढूँढे
नैतिकता सब जाने
पर वासना में डूबना तो है

चाहते सब स्वस्थ रहें
भोजन भले कैसा भी
व्यायाम से मस्त रहें
पर आलस्य करना तो है

सत्य अहिंसा प्रेम
जीव की शक्ति है
मन बुद्धि चित्त जानते
पर अंत:करण छोड़ना तो है

यात्रा बाहेर की
भीतर जाना नहीं
संशय निश्चित है
पर दुध में चीनी ढूँढना तो है

भोग को आतुर
शरीर और मन
आत्मा की रोक माने नहीं
पर ज्ञान समझना तो है

कामी भी अमृत को
ढूँढ़ता फिरे सदा
अपराध की चेष्टा
पर सजा पाना तो है.

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑