Fire: Virtue

आग अधिकारी है 
जलाकर राख करें
तमसो मा ज्योतिर्गमय हो
नैनो को तृप्त करें

सूरज में है आग
जगत का पोषण करें
जो हो ना हो आदित्य
तो जीवन कैसे पार करें

आग ही थी खोज
पाषाण युग जो न्यूज़ भरे
मानव समाज विकास
आग पाषाण से दूर करें

आग से ही भोजन
स्वादु बना करे
जो ना हो ऊष्मा ऊर्जा
हुआ अचरज करें

आग ऊर्जा का रूप स्वरूप
सदा बदला करे
न की जा सके पैदा
ना यह नष्ट हुआ करें

आग जो मन में लगे
कार्य पूर्ण हुआ करें
मन की भावना को
सुस्त सदा किया करें

आग है अद्भुत पुंज
दर्शन से भी हरे
किरण को नष्ट करे
तो शरीर भी भस्म करें

तो मानो तो ईश्वर
ना मानो तो तृष्णा
आग तो आग है
नमन सदा ही करना

आग अग्नि महातेज
दाहक तत्व से भरे
पाचक तत्व की धाती
जठराग्नि से पोषण करें

आग शीत की प्राणवायु
गर्म बनाए जीवित करें
प्रकाश पैदा करें
अंधकार भी नष्ट करें

रक्त वर्ण आग ऐसे
सुधा भी शांत करें
अग्नि तत्व के गुण को
उषा से निंद्रा आलस्य हरे

पावक पावन और पवित्र
धर्म पालन करें
अवधूत औघड़ जान
प्रणाम नित्य करें

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑