शिक्षा के क्षेत्र में कोई पाठ्यक्रम आसान नहीं परंतु चिकित्सा के पाठ्यक्रम में चिकित्सक बनने के लिए अपनी पसंद निर्धारित करना अपने आप में एक भिन्न प्रकार की भागीरथी प्रतिज्ञा है जो एक ऐसे विज्ञान से आपका साक्षात्कार कराती है जहां अनिश्चितताओं एवं संभावनाओं का वह समंदर लहराता है कि मानव शरीर प्रकृति की सबसे अनमोल और जटिल रचना प्रतीत होती है.
मेडिकल कॉलेज में
साढ़े 5 साल के इस पाठ्यक्रम में जो में पढ़े हैं, वही इस पाठ्यक्रम के रस… रंग… और रंज को समझ सकते हैं कि क्या उन्होंने जिया है खोया है और पाया है
ऐसी ही कुछ यादें आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं यदि आ जाएं ध्यान और याद तो वाकई हकीकत में आपने अपने आप को सबसे बेहतरीन प्रोफेशनल कोर्स में प्रशिक्षित किया है जिसमें मानव शरीर की रचना का पठन-पाठन प्रभु की आराधना से कम नहीं है. सच ही कहा है किसी ने नर सेवा नारायण सेवा और चिकित्सक रूपी इस पुजारी के प्रशिक्षण कार्यक्रम MBBS को शत-शत नमन है..
💗पीएमटी पास करने के बाद एडमिशन होने के पहले के वह सुखद छुट्टी वाले दिन जब आप आत्ममुग्ध और आत्मलीन हुए हो
😳जी.आर. का अर्थ समझते हो
🐎एम.डी. की स्थिति में प्रथम वर्ष में ही किये गये हो
😭जब आप जनरल रेग्गिंग में तीसरे बटन को लगातार निहारे हो
🤣जी टी लगाये हो
🙂प्रथम वर्ष में सफ़ेद ऐप्रन पहन इतराए हो?
🤞Mnemonics बनाये हो जैसे स्नेहलता टिन्डे पकाओ, तुम्हारे टिन्डे कच्चे हैं.
😎वार्षिक सम्मेलन में नाटक किये हो या गाना गाये हो
😱शैतान छात्र की छवि हो तो डीन द्वारा कार्यक्रम में अनुशासन समिति के ही अध्यक्ष बनाये गये हो!
😍लाइब्रेरी के सन्नाटे में पढ्ने का नाटक कर टापने का काम किये हो?
🏏इंटर मैडिकल टूर्नामेंट में क्रिकेट की टीम लेकर गये हो, फिर लौट कर इतरा कर झांकी बनाये हो!
🙈🙉🙊एम्स – दिल्ली के पल्स प्रोग्राम में झमाझम नाटक, डम-शराड और वाद विवाद की टीम लेकर गये हो ?
😇जब डिसेक्शन हॉल में फॉर्मलीन के फ्लेवर को आप सुगंध समझने लगते हो ?
😰डेड बॉडी पर anatomy का स्टेज वायवा दिये हो?
☠प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा दिये हो!
😈जब आप ग्रैंड वायवा का नाम सुन पांव कांपे हों?
👇सरफेस एनाटॉमी की ड्रॉइंग किये हो?
💫फिजियोलॉजी में सिंपल मसल कर्व लिए हो?
🤸♂️🤸♀️क्लास के लड़के लड़कियों के साथ पिकनिक का प्लान बनाए हो !
👬👫सीनियर के द्वारा दी गई वेलकम पार्टी में सम्मिलित हुए हो?
💑क्लास की सुंदर लड़की के साथ दिवा सपने देखे हो?
🤴थर्ड ईयर में क्लीनिकल पोस्टिंग से छुट्टी मार जन्मदिन की पार्टी देने गए
हो ?
😤हिंदी माध्यम से आए हो और प्रोफेसर के सामने केस प्रेजेंटेशन अन्ग्रेजी में किए हो !
🤢पैथोलॉजी के प्रैक्टिकल में माइक्रोस्कोप में बैक्टीरिया का डांस देखे हो !
💀ओर्गन स्पेसिमेन पर डायग्नोसिस बनाए हो!
😺जुरिसप्रुडेंस के ग्रैंड वायवा में रेप के प्रश्नों पर उत्तर दिये हो ?
🍇पी एस एम की भोज्य पदार्थ की चार्ट चर्चा किए हो ?
🎭आप्थाल्मालॉजी में नैन मटक्का किए हो ?
🚦एनसीसी की परेड किए हो!
♨️साल के आखिरी में होने वाले कार्निवाल में अपनी क्लास की लड़की को गाना डेडीकेट किए हो?
⛩कक्षा में ओवरहेड प्रोजेक्टर पर ट्रांसपेरेंसी पर रंगीन पेन से लिख कर प्रेजेंटेशन दिए हो ?
🌻क्लास की लड़की को पिकनिक में फूल दिए हो और फिर मित्रों से छेड़े गए हो!
🐎फाइनल ईयर में मैडिसिन के चकरी वायवा मैं अपने आप को निरीह गाय समझे हो?
🚫यूनिवर्सिटी की परीक्षा में पेपर में 20-20 अंक के पांच प्रश्न प्राप्त कर बस चुपचाप शून्य में मंथन किए हो!
🔄प्रश्न न बन रहे हों फिर भी प्रयास कर जैसे तैसे ज्ञान लिखे हो और पास भी हो गये हो?
🚹पूरे साढ़े 5 बरस तक Fosla के मानद सदस्य बने रहे हो?
📣जिस दिन एमबीबीएस पास हुए हो उस दिन सोचे हो, भगवान ने ही पास करा
अपन ने तो फेल होने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी!
कुछ आपको याद आये जो छूटा हो तो जोड़ दीजिए..
(मेरी व्यक्तिगत यादें)
DrAnilBhadoria@MGMIndore

Advertising in Health Sector : Unhealthy Trend.
Leave a comment