Poem: MeghMalhar

मेघ मल्हार

आज रात कितना
जल तुम घर लाए
और तर करने
तुम सारा जग आये
धीर गंभीर तुम
धीरे से आ मुस्काए
पौध पेड़ सींच
सबको तुम हरसाय
मेघ तुम देव
प्रकृति के पोषक सदा
सावन भादों भरे
कृतज्ञ मुझे होना सदा
टप टप बूंदें
गहरे जाती पैठ
बरस भर का
बैकुंठ यही जाता बैठ
धन्य प्रभु तुम
गान मल्हार सदा यूं करते
कोई माने या ना माने
मेघ सदा अपना कर्म करते

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑