Dayton AirShow

मां कहती थी कि दिन भर अच्छी बात ही बोलना, न जाने कब, जिह्वा पर देवी सरस्वती का वास हो जाए और कहा हुआ सच भी हो जाए
उसी प्रकार, अच्छी इच्छा करते रहो…. कामना करते रहो, ना जाने कब प्रभु लीला के कानों में श्रवण हो जाए और मंशापूर्ण हो जाए.

ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ. बेंगलुरु में होने वाले भारतीय नौसेना के लड़ाकू विमानों का शो, वर्ष में एक बार होता है तो समाचारों में टीवी पर देख कामना कर लेते थे कदाचित कभी एयर शो इस जीवन में देखने को मिले.

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की सेना के f-14, f-16, f-22 रैपटर के साथ मिग 17, बी-52 मालवाहक व हवाई करतब दिखाने वाले Mustang का एयर शो Dayton, ओहियो में देखने का अवसर मनोकामना पूर्ण होने से कतई कम ना था. मिडवेस्ट के ओहायो स्टेट में आधुनिक विमान के जनक राइट ब्रदर्स की कर्मभूमि है जिनके नाम पर स्थापित एक विमानतल भी स्थापित है.


जुलाई के सप्ताहांत में आयोजित यह एयर शो, शक्ति प्रदर्शन का वैभव तो है ही, मानवीय मस्तिष्क की शक्ति और साहस के आगे बढ़कर दुःसाहस का अद्भुत प्रदर्शन भी है.
सिर के अपर, नीले आसमान के नीचे ध्वनि की गति से भी तेज उड़ते लड़ाकू विमान का सोनिक बूम से जीवंत साक्षात्कार हुआ. 1000 मील की गति से उड़ते, यह लड़ाकू विमान आश्चर्य के साथ-साथ एक अनचाहा भय भी पैदा करते हैं जब वे वायुमंडल में करतब का प्रदर्शन करते हैं. सीधे आसमान की ओर चढ़ते हुए नील गगन में लुप्त हो जाते हैं या फिर फ्री फॉल का प्रदर्शन करते हैं ये लड़ाकू विमान. दो के सेट में आमने सामने से तेज गति से क्रॉसओवर हो जाते हैं ये विमान तो एकमात्र भाव तो बस यह रह जाता है कि अकल्पनीय …अविश्वसनीय एवं अवर्णनीय.
जहां तेज गति के सुपरसोनिक लड़ाकू विमान उत्तेजना से भर देते हैं धीमी गति से होने वाले रंग-बिरंगे मैस्टैंग जहाज अपने प्रदर्शन से दर्शकों को दांतो तले उंगली दबाने कर देते हैं. यह विमान, प्रदर्शन के दौरान सीधे आसमान की ओर जाते हैं, फिर एक स्तर पर स्टाल कर सीधे धरती की और फ्री फ़ॉल के साथ स्पिनिंग या समरसाल्ट का अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हैं जो किसी को भी स्तब्ध कर देता है. थंडरबर्ड विमानों का बेड़ा अमेरिका के सबसे शक्तिशाली f-16 विमान का कॉलसाइन है जो इस शो की अंतिम परंतु विहंगम प्रस्तुति थी जहां नीले और और रजत रंगों में पुते ये ६ विमान विभिन्न कॉम्बिनेशन और फॉर्मेशन में 400 मील की धीमी गति में दर्शकों के सामने से जैसे सहलाते हुए जाते हैं तो दूसरी और से लौटे समय 1000 मील की तीव्र गति से विमानों का फार्मेशन प्रस्तुत करते हुए अचंभित करे देते हैं.
मशीन के पीछे प्रशिक्षित मानव के जबरदस्त प्रदर्शन से ऐसा प्रतीत होता है जैसे मानव और मशीन एकाकार हो गए हैं जहां विमानों का बेड़ा एक लय और ताल में हवाई मीटी की एक अद्भुत प्रस्तुति दे रहा है.
1952 से कार्यशील बी- 52 नामक भारवाहक विमान के पंखों का फैलाव देखकर आंखें फैल गई. और यह विशाल और भीमकाय विमान ने भी अपनी सफलता का लोहा, धीमी गति में भी तेज मोड़ लेकर मनवा ही लिया. एयरशो जब भी हों, देखने का अवसर नहीं ज़ाया करना चाहिये जो आपको एक भिन्न प्रकार के एड्रीनलिन से सराबोर कर देता है. जब दुनिया के सबसे शक्तिशाली विमान दर्शक दीर्घा में ध्वनि की गति से दुगुनी तेज गति से प्रवेश करते हैं तो बस मुंह खुला का खुला रह जाता है, हृदय बस रुकने को आसन्न हो जाता है और मस्तिष्क अवरुद्ध होने से रोक नहीं पाता है. एयर शो देश की वैमानिक शक्ति के साथ साथ सैन्य शक्ति का भी परिचायक है जो अनुशासन, देशप्रेम कर्मठता और लगन का उच्चतम प्रदर्शन है.

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑