फल बाग की यात्रा-
13 अगस्त 2023 को मिडवेस्ट में स्थित ओहायो राज्य की सिनसिनाटी शहर में स्थित एक फल बाग में जाने का अनुभव हुआ भारत से लगभग 3:30 गुना भूभाग के स्वामी तथा कम जनसंख्या के कारण खेतों के आकार यहां अमेरिका में अति वृहत् हैं अर्थात जितनी दूर तक दृष्टि जाए वहां तक खेती की धरती बिना किसी मेड़, नहर, बन्ध और रुकावट के. बस, खेतों किनारे कहीं आधे एकड़ में एक लकड़ी और प्लास्टिक का बना कॉटेज जैसा खेत मालिक का रहवास जहां कार के साथ छोटे ट्रक परक किये हुए. यह सब स्वर्ग के दृश्य से कम में नहीं प्रतीत होता है.
परंतु इस रहस्यमई देश में, साल भर में एक खेती का ही भाग्य इस भूभाग को प्राप्त है क्योंकि सर्द मौसम में तापमान इतना नीचे चला जाता है चारों ओर बर्फ ही बर्फ और यहां कोई फसल उगने के लिए समुचित वातावरण प्राप्त नहीं होता है. मार्च से अक्टूबर के मध्य इस मिडवेस्ट क्षेत्र में सोयाबीन मक्का गेहूं जैसे अनाज की खेती का मुख्य चलन है जो पूर्णता मशीन पर ही आधारित है. तात्पर्य यह कि बुवाई, सिंचाई, दवाई और कटाई सब जंबो मशीन से ही की जा रही है. इंजीनियरिंग की पराकाष्ठा की है इस देश के नागरिकों ने और छोटे से लेकर बड़े कार्य में मशीनों का अतिरिक्त योगदान स्पष्ट प्रदर्शित होता है. यहां तक कि सड़क किनारे की घास भी बड़ी घास कटाई मशीन से प्रति सप्ताह नियम से की जाकर भूभाग को सुन्दर बनाये रखा जाता है. अनाज के अतिरिक्त फल और सब्जियों की खेती का भी चलन है.
वैसे ही एक फल ब्लैकबेरी के खेत में जाने का अवसर प्राप्त हुआ. ब्लैकबेरी जिसके नाम पर किसी जमाने में एक मोबाइल स्मार्टफोन हुआ करता था, एक छोटा रसदार गुठ- मुठाया हुआ सा फल है जो कच्चा हो तो रक्तवर्णीय होगा जबकि पक जाए तो कृष्णवर्णीय हो जाता है. अनिवार्य अनुमति से, आप खेत में घुस जाएं और ब्लैकबेरी तोड़ते जाएं, खाते जाएं , एकत्र करते जाएं और एक अद्भुत अनुभव लेते जाएं .
जितना चाहे खाएं जो तोड़ कर एकत्र कर लें उन्हें $4 प्रति पौंड याने 453 ग्राम से भुगतान करें.
खेत में विचरण वैसे भी एक अनुभव का अदभुत प्रसंग है जहां अन्नदाता प्रकृति से सामन्जस्य बिठाकर अनाज, फल, सब्जी पैदा कर जीवन सार्थक करते हैं. यह एक लाइफटाइम अनुभव है जो ब्लैकबेरी जैसे भारत में दुर्लभ फल के खेत में प्राप्त हुआ जो प्रकृति रूपी प्रभु जी के साक्षात्कार होने से कतई न्यून ना था


Leave a comment